भाजयुमो को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, बेमेतरा के राहुल योगराज टिकरिहा पर भाजपा ने जताया भरोसा

भाजयुमो को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, बेमेतरा के राहुल योगराज टिकरिहा पर भाजपा ने जताया भरोसा

संदेश भारत, रायपुर।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान अब बेमेतरा के होनहार युवा नेता राहुल योगराज टिकरिहा के हाथों में होगी। पार्टी ने उनके संगठनात्मक अनुभव और युवाओं में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।


राहुल टिकरिहा का राजनीतिक और सामाजिक सफर बेहद सक्रिय और प्रेरणादायक रहा है। वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एबीवीपी प्रभारी रह चुके हैं, जहां से उन्होंने छात्र राजनीति में अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित किया। इसके अलावा, वे बेमेतरा जिला पंचायत के सभापति भी रह चुके हैं और वर्तमान में सर्व कुर्मी समाज छात्र इकाई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू का चुनावी कैंपेन संभाला था, जिसमें उनकी रणनीति और मैनेजमेंट की खूब सराहना हुई।

राहुल टिकरिहा की नियुक्ति से भाजपा के युवा मोर्चे में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है, वहीं पार्टी को ग्रामीण और छात्र राजनीति में और मजबूती मिलेगी।

नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर राहुल टिकरिहा का सफर युवाओं के जोश और संगठन की ताकत को नए मुकाम तक ले जाने का प्रयास होगा।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies