संदेश भारत, रायपुर।
ग्राम पंचायत पतोरा में आज़ादी का जश्न पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों ने तिरंगा रैली का आयोजन किया, जिसमें गांव के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सदस्य अंजनी प्रीतम चंदेल, ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच नेमीन साहू, उपसरपंच दुर्गेश्वरी साहू , सभी पंचगण, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पतोरा के प्राचार्य चंद्रकेश चालीसा , सभी शिक्षकगण और स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
हाथों में तिरंगा लिए, "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। रैली की शुरुआत मिडिल स्कूल से हुई उसके बाद पंचायत भवन से मुख्य मार्ग होते हुए पूरे गांव में निकाली गई। स्कूली बच्चों ने देश के वीर सपूतों की जयकारों और देशभक्ति से माहौल को भावनाओं और ऊर्जा से भर दिया, वहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर देशभक्ति का जोश और बढ़ा दिया।
ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह की रैलियां गांव में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करती हैं और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के महत्व से जोड़ती हैं।
पतोरा की यह तिरंगा रैली न सिर्फ आज़ादी का पर्व थी, बल्कि देश के प्रति समर्पण और एकता का संदेश भी था।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies