सावधान! Viral Fever ने रायपुर और छत्तीसगढ़ में बढ़ाई टेंशन, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

सावधान! Viral Fever ने रायपुर और छत्तीसगढ़ में बढ़ाई टेंशन, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

संदेश भारत , रायपुर।

राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों वायरल फीवर (Viral Fever) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मौसम में बदलाव और बारिश के बाद बढ़ी नमी से संक्रमण का खतरा ज्यादा हो गया है। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

चिकित्सकों के मुताबिक, सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में 30 से 40 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।

अस्पतालों में बढ़ रही भीड़

डॉ. अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

डॉ. अंबेडकर अस्पताल : सामान्य दिनों में जहां करीब 300 मरीज आते थे, वहीं पिछले एक हफ्ते में यह संख्या बढ़कर 400 से 500 तक पहुंच गई है।

जिला अस्पताल : पहले औसतन 100 से 150 मरीज आते थे, लेकिन अब रोजाना 200 से अधिक मरीज वायरल फीवर के लक्षणों के साथ पहुंच रहे हैं।

चिकित्सकों की चेतावनी

डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी मामूली लग सकती है, लेकिन लापरवाही बरतने पर यह खतरनाक रूप ले सकती है। शुरुआती लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है, वरना डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

बचाव के उपाय

• विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है:

• पानी को उबालकर पिएं

• बार-बार हाथ धोएं

• बारिश में भीगने से बचें

• संतुलित और ताजा भोजन करें

• बासी या खुले में रखे भोजन का सेवन न करें

• भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें

कब दिखाएं डॉक्टर को?

यदि मरीज को ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए—

• लगातार तेज बुखार

• शरीर या आंखों में दर्द

• सांस लेने में तकलीफ

• त्वचा पर लाल दाने

• उल्टी या दस्त

चिकित्सकों ने अपील की है कि लोग स्वयं इलाज करने से बचें और लक्षण दिखते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से परामर्श लें .

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies