गरियाबंद में 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण

गरियाबंद में 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण

संदेश भारत, रायपुर।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में नक्सल विरोधी अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों के सामने चार इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिनकी कुल इनामी राशि 19 लाख रुपये है। इनमें दो पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली:



1 दीपक उर्फ भीमा मंडावी (डीवीसीएम): इस पर 8 लाख रुपये का इनाम था।
2 कैलाश उर्फ भीमा भोगाम (प्रोटेक्शन टीम): इस पर 5 लाख रुपये का इनाम था।
3 रानिता उर्फ पायकी (एरिया कमेटी सदस्य): इस पर भी 5 लाख रुपये का इनाम था।
4 सुजीता उर्फ उरें कारम (एरिया कमेटी सदस्य): इस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

ये सभी 2013 से धमतरी-गरियाबंद नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में सक्रिय थे।

सुरक्षा बलों के मुताबिक, जनवरी में केंद्रीय समिति सदस्य जयराम उर्फ चलपथी समेत 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद संगठन में फूट पड़ रही है। इस कार्रवाई का बड़ा असर हुआ है, जिससे नक्सलियों को आर्थिक रूप से भी नुकसान हो रहा है।

हथियार और 16 लाख रुपये बरामद


आत्मसमर्पित नक्सलियों की निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने 16 लाख रुपये नकद, 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, डेटोनेटर, 8 बीजीएल, और नक्सली साहित्य बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह रकम नक्सली अपने ठिकाने में छिपाकर रखते थे।
इस बारे में अधिक जानकारी रायपुर रेंज के आईजी अमरेंद्र मिश्रा और आईजी नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies