संदेश भारत, रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रकोप और उससे जुड़े अपराधों पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने हाल ही में धमतरी और रायपुर में हुई हत्याओं का उल्लेख करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।
बैज ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसका बड़ा कारण नशे के पदार्थों की आसान उपलब्धता है। शराब, नशीली दवाइयां, गोलियां, गांजा और ड्रग्स आसानी से मिलने की वजह से अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने धमतरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि रायपुर के तीन युवक—आलोक सिंह ठाकुर, नितिन टांडी और सुरेश हियाल—को ढ़ाबे में खाना खाने के दौरान बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं रायपुर के चंगोराभाठा में मामूली वाहन टक्कर को लेकर डिलवरी बॉय हेमंत कोठारी की हत्या कर दी गई।
बैज ने कहा कि दोनों ही मामलों में मृतक निर्दोष और अपने घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। आज उनके परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि—
दोनों प्रकरणों में मृतक परिवारों को 50-50 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाए।
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
प्रदेश में नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ा नियंत्रण लगाया जाए और अपराध रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies