संदेश भारत, रायपुर ।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार कल (20 अगस्त) होने जा रहा है। इसके लिए राजभवन रायपुर में सुबह 10:30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
भाजपा विधायक दल के सचेतक ने भेजा नोटिस
भाजपा विधायक दल, छत्तीसगढ़ की ओर से विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने सभी विधायकों को लिखित सूचना जारी की है। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 20 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा। सभी माननीय सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित रहें।
सियासी हलचल तेज
साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि इस विस्तार में नए चेहरों को मौका मिलेगा और संगठनात्मक व क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश होगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies