संदेश भारत, रायपुर l
1 चैतन्य बघेल को ईडी रिमांड पर भेजा गया: कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 23 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेजा है। यह रिमांड ईडी द्वारा नए तथ्यों पर पूछताछ करने के लिए मांगी गई थीl
2 कोर्ट में पेशी और बहस: मंगलवार को न्यायिक रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने नए सबूतों के आधार पर उनकी हिरासत (कस्टोडियल रिमांड) की मांग की। बचाव पक्ष ने इस मांग का विरोध करते हुए इसे अवैध बताया, लेकिन ईडी ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए अपनी मांग को वैध ठहराया।
3 ईडी के आरोप: ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 16.70 करोड़ रुपये मिले हैं। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस काले धन को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में लगाया गया और फर्जी निवेश दिखाकर करीब 1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।
4 जांच और सबूत: जांच में यह भी सामने आया है कि चैतन्य बघेल के विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट में भी घोटाले की रकम का निवेश हुआ है। ईडी ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े अकाउंटेंट और अन्य जगहों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं।
यह मामला अभी जांच के अधीन है, और ईडी अपनी पूछताछ जारी रखेगी। इस तरह के मामलों में अंतिम निर्णय कोर्ट द्वारा ही लिया जाएगा, और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies