संदेश भारत रायपुर l कोतवाली थाना, शहर: मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 20-21 वर्षीय युवती ने मोबाइल पर बात करते-करते अचानक अपने हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती काले रंग की जींस और टी-शर्ट पहने हुए थी और काफी देर से मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह किसी बात से बहुत परेशान थी। बात करते हुए अचानक वह उत्तेजित हो गई और उसने अपनी दाहिनी कलाई पर एक-दो नहीं, बल्कि छह बार ब्लेड से वार किया।
इसे भी पढ़ें 👉 छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
गहरे घाव होने के कारण वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी और बेहोश हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।पुलिस ने युवती की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि युवती के होश में आने के बाद ही इस घटना के पीछे की वजह का पता चल पाएगा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies