जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

संदेश भारत रायपुर l जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टोक्यो में जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन (JETRO) के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बढ़ती अर्थव्यवस्था और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला।

जेट्रो के साथ बैठक

टोक्यो में हुई बैठक में मुख्यमंत्री साय ने नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू जैसे वरिष्ठ जेट्रो प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश और औद्योगिक सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से बात हुई। मुख्यमंत्री ने जेट्रो के प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने का न्योता दिया और कहा कि राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियां, सुगम प्रक्रियाएं और मजबूत औद्योगिक आधारभूत संरचना वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।


अंतरिक्ष प्रदर्शनी का अवलोकन

मुख्यमंत्री ने अपने जापान प्रवास के दौरान 'Deep Space – To the Moon & Beyond' नामक एक प्रदर्शनी भी देखी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बन रहे स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को नई प्रेरणा देगी।

इसे भी पढ़ें 👉 पटवारियों ने अब अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। यह फैसला राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हुई सकारात्मक बातचीत के बाद

वैश्विक निवेश के लिए छत्तीसगढ़ को बढ़ावा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर है। इसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करना है।

  •  टोक्यो (22-24 अगस्त): प्रतिनिधिमंडल ने जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ बैठकें कीं।
  •   ओसाका (25-26 अगस्त): मुख्यमंत्री वर्ल्ड एक्सपो 2025 में हिस्सा लेंगे, जहाँ भारत मंडपम के तहत छत्तीसगढ़ पवेलियन में राज्य की समृद्ध विरासत और भविष्य-उन्मुख क्षेत्रों को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
  •   सियोल (27-29 अगस्त): दौरे का अंतिम चरण सियोल में होगा, जहाँ निवेशक गोलमेज बैठकों, प्रमुख कंपनियों और व्यापार संघों के साथ बातचीत होगी।


मुख्यमंत्री साय को उम्मीद है कि इस दौरे से छत्तीसगढ़ को निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में ठोस परिणाम मिलेंगे। उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ को सिर्फ औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना भी है।

इस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव रजत कुमार, सचिव राहुल भगत और सीएसआईडीसी के एमडी विश्वेश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल हैं। यह मिशन राज्य की आर्थिक वृद्धि और नए अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies