पोरा तिहार पर ग्राम बनसांकरा में महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

पोरा तिहार पर ग्राम बनसांकरा में महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

संदेश भारत, रायपुर।

बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत ग्राम बनसांकरा में पोरा तिहार के अवसर पर ग्राम विकास समिति एवं युवा संगठन द्वारा खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरी तरह से महिलाओं के लिए रखा गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में खेल भावना और परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कई पारंपरिक खेलों का आयोजन

प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 3 बजे मिडिल स्कूल के खेल मैदान में हुआ। पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से रस्सी खींच , कलर मैच (रंग पहचान) , खो-खो , कुर्सी दौड़ ,लकड़ी दौड़, मटकी फोड़ खेल थे ।

इन खेलों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान मैदान में तालियों की गूंज और उत्साह का माहौल बना रहा।


विजेता प्रतिभागी एवं टीमें

खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं –

🏆 कुर्सी दौड़ – मनीषा साहू

🏆 मटकी फोड़ – आश्मति एवं खेमेश्वरी

🏆 रस्सी खींच – श्री राम टीम

🏆 रंग पहचान (कलर मैच) – लता साहू

मुख्य आयोजन समिति और प्रतिनिधि

इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रतिनिधियों और युवा संगठन की अहम भूमिका रही। आयोजन में मुख्य रूप से शामिल रहे –

• सरपंच – राहुल सिंह ठाकुर

• उपसरपंच – फ़त्तेलाल साहू

• ग्राम विकास समिति अध्यक्ष – केवल साहू

• अन्य सदस्य – पुरुषोत्तम साहू, यशवंत साहू, कुन्दन साहू, हेमंत साहू, तोमेश धुरु, हिमाचल साहू एवं संपूर्ण युवा संगठन एवं समस्त ग्रामवासी ।

पुरस्कार वितरण और समापन

कार्यक्रम के समापन पर शाम को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान सरपंच राहुल सिंह ठाकुर ने कहा –

"ऐसे आयोजनों से गांव में भाईचारा बढ़ता है और महिलाएं अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पाती हैं। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।"

गांव में उत्सव का माहौल

पूरे आयोजन के दौरान गांव में पारंपरिक और सांस्कृतिक माहौल बना रहा।

खेलों के दौरान बच्चों और बुजुर्गों ने भी खूब आनंद लिया।

Author Praveen dewangan

Advertisement

संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies