संदेश भारत, बेमेतरा। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने जिला बेमेतरा की कोटवार एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले की कई तहसीलों में नियमों की अनदेखी करते हुए गैर-वंशज व्यक्तियों को कोटवार पद पर नियुक्त किया गया है।
चौहान ने बताया कि थाना खमरिया, नांदघाट, देवरबीजा और नवागढ़ तहसील में तहसीलदारों द्वारा मिलीभगत और लेन-देन कर गैर-वंशजों को पद पर बैठाया गया है, जो कि हाईकोर्ट के आदेशों का सीधा उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोटवार पद पर केवल वंशावली (वंशज) को ही नियुक्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई मौजूदा कोटवार उम्रदराज़ होने या शारीरिक कारणों से सेवा देने में असमर्थ होता है, तो उसके वंशज को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। लेकिन तहसीलदार पंचायत प्रस्ताव का हवाला देकर वंशज परिवारों को परेशान कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के माध्यम से गैर-वंशजों को नियुक्त कर रहे हैं।
शिवसेना ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा:
• गैर-वंशज कोटवारों को तुरंत हटाया जाए।
• वंशज को ही कोटवार पद पर नियुक्त किया जाए।
• हाईकोर्ट आदेश का पालन न करने वाले भ्रष्ट तहसीलदारों को बर्खास्त किया जाए।
चौहान ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की, तो शिवसेना कोटवार संघ के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies