भनवारटंक में बड़ा हादसा: नाले में बहने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत, एक लापता

भनवारटंक में बड़ा हादसा: नाले में बहने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत, एक लापता

संदेश भारत रायपुर l रायगढ़ के भनवारटंक में मरहीमाता मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। दर्शन के बाद लौट रहे एक परिवार के तीन बच्चों सहित चार सदस्यों की नाले में बहने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। यह हादसा भारी बारिश के कारण नाले का पानी पुलिया के ऊपर से बहने की वजह से हुआ।

HIGHLIGHTS 

 1 . नाले में बहने से तीन बच्चों समेत चार लोगों  की मौत, एक लापता 

 2 . रायगढ़ के भनवारटंक में मरहीमाता मंदिर के पास एक बड़ा हादसा

 3 . स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया 


ड्राइवर ने पैदल पुलिया पार करने को कहा, हुआ हादसा

यह घटना सोमवार को हुई जब बलौदाबाजार के बिटकुली गांव का ध्रुव परिवार मरहीमाता मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नुपूर उपाध्याय ने बताया कि मंदिर के पास वाले नाले पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। बस ड्राइवर ने यात्रियों को सुरक्षित रहने के लिए पैदल पुलिया पार करने को कहा।

इसे भी पढ़ें 👉 खमतराई में युवक की हत्या का मामला: आपत्तिजनक हालत में देखने पर हुआ कत्ल

इसी दौरान, परिवार के छह लोग नाले के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चों (जिनकी उम्र 12 से 16 साल के बीच थी) और एक व्यक्ति की लाशें मिलीं। एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य में जुटी है।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies