करू भात खाकर महिलाओं ने रखा व्रत, तीज पर्व पर करेले की डिमांड रही सबसे ज्यादा

करू भात खाकर महिलाओं ने रखा व्रत, तीज पर्व पर करेले की डिमांड रही सबसे ज्यादा

संदेश भारत, रायपुर।

शहर और ग्रामीण इलाकों में आज पारंपरिक आस्था का पर्व हरियाली तीज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाओं ने सुबह करू भात (करेला, भात और नीम की चटनी) का सेवन कर निर्जला व्रत की शुरुआत की। यह व्रत अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है।

करेला की सबसे अधिक डिमांड, 40 रुपए किलो तक बिका

पर्व की तैयारियों को लेकर सोमवार से ही बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। सब्जी मंडियों में महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। खासकर करेला की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। शहर की सभी प्रमुख सब्जी मंडियों में करेला 40 रुपए किलो तक बिका। दुकानदारों का कहना है कि तीज पर करेले का विशेष महत्व होता है, इसलिए इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।

करेले के अलावा टमाटर 80 रुपए किलो, भिंडी 60 रुपए किलो, परवल 50 रुपए किलो, और गोभी 40 रुपए किलो बिकी। कई दुकानों में करेले का स्टॉक खत्म हो गया, जिससे महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा।

तिजहारिनों की भारी भीड़, घंटों लगा इंतजार

पर्व की पूर्व संध्या पर ही महिलाएं बाजार में साड़ी, श्रृंगार सामग्री, मेहंदी, मिठाई और पूजा-सामग्री की खरीदारी करती नजर आईं। भीड़ इतनी अधिक थी कि ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में मशक्कत करनी पड़ी।

शासन ने घोषित किया अवकाश, बंद रहे दफ्तर और स्कूल

तीज पर्व को लेकर राज्य शासन ने आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। इसके चलते शासकीय कार्यालय, बैंक और स्कूल बंद रहे। धार्मिक स्थलों में सुबह से ही पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

बारिश का इंतजार, किसानों में चिंता

इधर, पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश न होने से धान की फसल पर असर पड़ने की संभावना है, जिससे किसान चिंतित हैं।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies