संदेश भारत रायपुर l राजधानी में मौसम बदलने के साथ ही वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। पिछले एक हफ्ते में, शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्दी, बुखार, और सिरदर्द के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वायरल फीवर के बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों की ओपीडी में भारी भीड़ है।
HIGHLIGHTS
1 . अस्पतालों में लंबी कतारें 2 . मौसम और लापरवाही जिम्मेदार 3 . बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह 4 . लक्षणों में दिख रहा है बदलाव |
लक्षणों में दिख रहा है बदलाव
डॉक्टरों का कहना है कि इस बार के वायरल फीवर के लक्षण सामान्य से अलग हैं। मरीजों को तेज बुखार के साथ-साथ सर्दी-जुकाम, गले में खराश, सिरदर्द और पूरे शरीर में दर्द की शिकायत हो रही है। कुछ मरीजों को भूख न लगने और कमजोरी की भी समस्या हो रही है। इस वायरल संक्रमण का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा है। डॉक्टरों की सलाह है कि मरीज तीन से पाँच दिन तक आराम करें, लेकिन जो लोग इलाज में देरी कर रहे हैं उन्हें ठीक होने में ज्यादा समय लग रहा है।
अस्पतालों में लंबी कतारें
सरकारी से लेकर निजी क्लिनिकों तक में सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइनें लग रही हैं। केवल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही रोजाना 300 से 400 मरीज वायरल फीवर के लक्षण के साथ पहुंच रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल और निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या 200 से 300 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगर लोग लापरवाही बरतते हैं, तो हालात बिगड़ सकते हैं।
मौसम और लापरवाही जिम्मेदार
जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. संतोष भंडारी ने बताया कि लगातार बदलते मौसम और बारिश के बाद बढ़ी नमी वायरल संक्रमण के फैलने का मुख्य कारण है। इसके अलावा, लोगों की साफ-सफाई और खानपान में लापरवाही भी संक्रमण को तेजी से फैला रही है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें, और बाहर का खुला हुआ खाना खाने से बचें।
बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी के अनुसार, वायरल फीवर से बचाव के लिए इम्यूनिटी को मजबूत करना बहुत जरूरी है। इसके लिए, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और नियमित व्यायाम फायदेमंद हो सकते हैं। उन्होंने मरीजों को भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने, मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की
सलाह भी दी है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies