छत्तीसगढ़: ED अधिकारी बनकर महिला से ₹25 लाख की ठगी, पुलिस ने नागपुर से आरोपी को दबोचा

छत्तीसगढ़: ED अधिकारी बनकर महिला से ₹25 लाख की ठगी, पुलिस ने नागपुर से आरोपी को दबोचा


बसंतपुर थाना पुलिस ने नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों से निपटने में पुलिस की बढ़ती सक्षमता को दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात नंबर या व्यक्ति द्वारा पैसे मांगे जाने पर सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।


संदेश भारत रायपुर l छत्तीसगढ़: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक महिला से ₹25 लाख की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी, जो एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है, फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराकर ठगी को अंजाम देता था।

डिजिटल अरेस्ट का जाल

यह मामला 1 से 12 अगस्त 2025 के बीच का है। ठगों ने पीड़ित महिला से संपर्क किया और खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अधिकारी बताया। उन्होंने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के एक फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी और उसे डरा-धमकाकर ₹25 लाख ठग लिए। यह ठगी डिजिटल अरेस्ट का एक क्लासिक उदाहरण है, जहां अपराधी पीड़ितों को ऑनलाइन धमकाकर या डराकर पैसे ऐंठते हैं।

HIGHLIGHTS

1 .  महिला से ठगी करने वाला आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

2 . फ्री रिचार्ज का झांसा देकर निकालता था फर्जी सिमकार्ड

3 . सिमों का उपयोग कबोडिया और दुबई स्थित काल सेंटर में


फर्जी सिम से ठगी का खेल

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 34 वर्षीय गुणवंत राम रावमते के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रावमते दूसरे लोगों को मुफ्त रिचार्ज या सिम पोर्ट करने का लालच देकर उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करता था। इन आधार कार्डों का उपयोग करके वह नए सिम कार्ड निकालता था, जिन्हें वह दुबई और कंबोडिया में स्थित साइबर ठग गिरोहों को बेच देता था। इन फर्जी सिमों का इस्तेमाल पीड़ित महिला को फोन करने और उसे धमकी देने के लिए किया गया था।

इसे भी पढ़ें 👉 CG Weather Alert: दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, 30 और 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी

बसंतपुर थाना पुलिस ने नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों से निपटने में पुलिस की बढ़ती सक्षमता को दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात नंबर या व्यक्ति द्वारा पैसे मांगे जाने पर सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies