गणेशोत्सव के बीच गुंडागर्दी, पूजा सामग्री फेंकी,  जान से मारने की धमकी, गांव में तनाव

गणेशोत्सव के बीच गुंडागर्दी, पूजा सामग्री फेंकी, जान से मारने की धमकी, गांव में तनाव

संदेश भारत, जांजगीर-चांपा। जिले के कुरदा गांव में गणेशोत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने गणेश पंडाल में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक पंडाल में घुस गए और वहां रखी पूजा सामग्री एवं साउंड सिस्टम को बाहर फेंक दिया।

इस दौरान जब समिति के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। यही नहीं, आरोपियों ने समिति के एक सदस्य राजू महंत से पैसे और गाड़ी लूटने की भी कोशिश की।


इलाके में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में गणेशोत्सव का माहौल बिगड़ गया है, लेकिन पुलिस की तैनाती से स्थिति फिलहाल काबू में है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies