गोदावरी इस्पात पर अवैध कटाई का आरोप, शिवसेना ने शासन-प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग

गोदावरी इस्पात पर अवैध कटाई का आरोप, शिवसेना ने शासन-प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग

संदेश भारत, बेमेतरा । शिवसेना प्रदेश सचिव दाउराम चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे में लोह अयस्क की लिज धारक कंपनी गोदावरी पावर इस्पात द्वारा शासन प्रशासन के शह पर बिना नीति नियम के खुलेआम अवैध कटाई किया गया है ।खदान अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है ।वन भूमि अधिकार पत्र का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार शिवसेना द्वारा संबंधित अधिकारियों ,स्थानीय प्रशासन के पास करने के बाद भी शासन, प्रशासन ,प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है ।विदित हो की लगभग 15 वर्ष पूर्व से ग्राम कच्चे में गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा लोह अयस्क उत्खनन ,परिवहन का कार्य किया जा रहा है ।उस कंपनी के अंदर खदान अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है ।उस कंपनी के द्वारा वन भूमि अधिकार पत्र से शासन पर किसानों को मिले जमीन पर जबरदस्ती 40 मीटर चौड़ा और कई मीटर लंबा सीसी रोड बना दिया गया है। कंपनी में मजदूर अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है ।एवं कंपनी द्वारा लगभग पांच हजार 5000 पेड़ बिना अनुमति के अवैध रूप से काट दिए गए हैं। जबकि देश के प्रधानमंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूरा शासन प्रशासन एक पेड़ मां के नाम से दुनिया में पेड़ लगा रहा है ।पर्यावरण संरक्षण का प्रयास कर रहा है ।किंतु गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा लगभग पांच हजार 5000 पेड़ काट दिए गए। जिसकी शिकायत शिवसेना द्वारा कई बार स्थानीय वन विभाग के अधिकारी ,खनिज विभाग के अधिकारी ,प्रशासन ,छत्तीसगढ़ के उच्च पदस्थ अधिकारियों के पास किया गया किंतु अधिकारी गोदावरी इस्पात द्वारा किए गए अवैध माइनिंग , बिना अनुमति के अवैध 5000 पेड़ कटाई के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। पूरे देश एवं प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर क्या है ।देश पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगा रहा है ।और गोदावरी इस्पात अवैध कटाई कर रहा है ।और उसके बाद भी शासन ,प्रशासन ,वन विभाग उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ।शिवसेना प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती है कि गोदावरी इस्पात द्वारा खनिज अधिनियम का किया जा रहे उल्लंघन एवं गोदावरी इस्पात द्वारा बिना अनुमति के किए गए अवैध कटाई की सूक्ष्म जांच कर कर उस पर कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies