31 अगस्त: ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के नाम पर राजधानी में एक महिला से 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी

31 अगस्त: ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के नाम पर राजधानी में एक महिला से 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी


जब महिला ने बाकी पैसे मांगे, तो ठगों ने बहाना बनाया कि उसका अकाउंट 'सिविल स्कोर' खराब होने की वजह से फ्रीज हो गया है। इसे ठीक करने के लिए उन्होंने महिला से 2 लाख रुपये और मांगे और कहा कि इसके बदले 3.5 लाख रुपये मिलेंगे। महिला ने यह रकम भी जमा कर दी। इसके बाद, ठगों ने एक फर्जी स्क्रीनशॉट भेजा और 2 लाख रुपये और मांगे। महिला ने कुल 4 लाख रुपये और ट्रांसफर किए।


संदेश भारत रायपुर l  31 अगस्त: ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के नाम पर राजधानी में एक महिला से 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने मीशो ऑनलाइन के जरिए घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला के बैंक खातों से यह बड़ी रकम उड़ा ली। महिला की शिकायत पर खमतराई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ऐसे हुआ ठगी का शिकार

बसंत विहार की रहने वाली कनु अवाल को 14 से 17 मई 2025 के बीच उनके मोबाइल पर एक लिंक मिला। इस लिंक में दावा किया गया था कि मीशो ऑनलाइन के जरिए घर बैठे हर दिन 3000 रुपये तक कमाए जा सकते हैं। जब उन्होंने इस लिंक पर क्लिक किया, तो उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया। शुरुआत में, उन्हें होटलों को रेटिंग देने जैसे छोटे-छोटे काम दिए गए और इसके बदले 1000 से 3000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर भी किए गए। इससे महिला का भरोसा बढ़ गया।

HIGHLIGHTS

1 . 11 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी

2 . ठगों ने महिला का भरोसा जीतने के लिए ऑडियो-वीडियो क्लिप भी भेजे,

3 . अचानक मिले ऑफर से सावधान रहें


लालच देकर लगवाए लाखों

जब महिला को यकीन हो गया, तो ठगों ने उन्हें 'पेड टास्क' ऑफर किए। शुरुआत में 500 से 1000 रुपये लगाने पर 25% मुनाफ़ा देने का वादा किया गया। धीरे-धीरे, उन्होंने महिला से 75,000 रुपये तक लगवा लिए। इसके बाद, उन्हें 50,000 रुपये लगाने पर 1.5 लाख रुपये वापस मिलने का लालच दिया गया। महिला ने यह रकम भी जमा कर दी, लेकिन उसे केवल 30,000 रुपये ही वापस मिले।

सिविल स्कोर' के बहाने मांगे और पैसे

जब महिला ने बाकी पैसे मांगे, तो ठगों ने बहाना बनाया कि 'टास्क में गलती' और 'कम सिविल स्कोर' की वजह से उसका अकाउंट फ्रीज हो गया है। फिर उन्होंने 2 लाख रुपये और जमा करने पर 3.5 लाख रुपये मिलने का झांसा दिया। महिला ने यह रकम भी दे दी। इसके बाद, ठगों ने एक फर्जी लेनदेन का स्क्रीनशॉट भेजा और कहा कि 'सिविल स्कोर' सुधारने के लिए 2 लाख रुपये और देने होंगे।

इसे भी पढ़ें 👉 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से दिव्यांग हुए बेटे के लिए मां ने लड़ी 5 साल लंबी कानूनी लड़ाई

पति के खाते से भी निकलवाए पैसे

ठगों ने महिला का भरोसा जीतने के लिए ऑडियो-वीडियो क्लिप भी भेजे, जिनमें गहने और महंगी चीजें दिखाकर दावा किया गया कि 'हमने भी पैसे लगाकर करोड़ों कमाए हैं'। इस झांसे में आकर महिला ने कुल 4 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने महिला के पति संतोष तिवारी के खाते से भी 3 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। कुल मिलाकर, ठगों ने महिला के अकाउंट से 11 लाख 18 हजार 800 रुपये की ठगी की। महिला की शिकायत के बाद खमतराई पुलिस ने कई खाताधारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही ठगी से बचना चाहते हैं,

 तो इन बातों का ध्यान रखें

  •   अचानक मिले ऑफर से सावधान रहें: अगर कोई बिना मेहनत के घर बैठे ज्यादा कमाई का वादा करता है, तो सावधान हो जाएं।
  •   पैसे देने से बचें: किसी भी काम को शुरू करने से पहले अगर कोई आपसे पैसे मांगता है, तो समझ जाएं कि यह एक ठगी हो सकती है।
  •   अजनबी लिंक पर क्लिक न करें: अनजान लोगों द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। ये आपके फोन या कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  पुलिस को सूचित करें

अगर आप किसी ऐसी धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।


Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies