गौमाता की हत्या रोकने की मांग, रायपुर में गौसेवक ने काट ली अपनी उंगली

गौमाता की हत्या रोकने की मांग, रायपुर में गौसेवक ने काट ली अपनी उंगली

संदेश भारत, रायपुर ।

राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गौसेवक आदेश सोनी ने अपनी छोटी उंगली काटकर गौ रक्षा के लिए बलिदान दिया। आदेश सोनी ने यह कदम गायों की सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत, गौ हत्या और गौ संरक्षण की अनदेखी से आहत होकर उठाया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आदेश सोनी राजधानी की एक सड़क के बीच डिवाइडर पर बैठे हुए नजर आते हैं, जहां वे सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहते हैं: 

“हमारी गौमाता की रक्षा नहीं हो रही, यह सरकार तब तक नहीं सुधरेगी जब तक हमारा बलिदान नहीं होगा।”

इसके बाद उन्होंने “गौमाता की जय” का नारा लगाया और हाथ में लिए चापड़ से अपनी छोटी उंगली काट ली। 



घटना के बाद का वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि उंगली काटने के बाद भी आदेश सोनी लगातार कहते रहे –

“सरकार नहीं सुधरेगी और हमारी मां की हत्या जारी रहेगी।”

यह वीडियो ट्विटर (X) सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


कौन हैं आदेश सोनी?

आदेश सोनी रायपुर के रहने वाले एक प्रखर गौसेवक हैं। वे लंबे समय से सरकार से गाय को “राजमाता” का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। इस विषय पर उन्होंने कई बार प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन जब अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।


सरकार और प्रशासन पर सवाल

घटना के बाद से सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब लगातार सड़क हादसों में गायों की मौत हो रही है और अवैध गौ हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, तो सरकार क्यों नहीं सख्त कदम उठा रही?

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies