पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने रायपुर, धमतरी, और बालोद जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) और 3(5) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. |
संदेश भारत रायपुर l खैरागढ़: पुलिस चौकी जालबांधा और साइबर सेल खैरागढ़ की एक संयुक्त टीम ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर वृद्ध महिलाओं से सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग जाता था. इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.
HIGHLIGHTS
1 . पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर वृद्ध महिलाओं से सोने का मंगलसूत्र छीनकर भागा 2. पुलिस को ग्राम करमतरा के दो युवकों पर शक हुआ 3 . पुलिस ने मकसूदन साहू (21) और ओमप्रकाश साहू (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की |
क्या थी घटना?
यह घटना 21 अगस्त की दोपहर की है जब खैरागढ़ के ग्राम सलोनी में दो युवक एक वृद्ध महिला के दरवाजे पर पानी मांगने पहुंचे थे. जब महिला पानी देने के लिए अंदर गई, तो युवकों ने अचानक उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और बाइक पर बैठकर फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.
पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान, पुलिस को ग्राम करमतरा के दो युवकों पर शक हुआ.
गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने मकसूदन साहू (21) और ओमप्रकाश साहू (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर न सिर्फ चोरी किया गया मंगलसूत्र और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की, बल्कि उनके ठिकाने से बड़ी मात्रा में छिपाकर रखे गए आभूषण भी जब्त किए.
बरामद किए गए सामान में तीन सोने के लॉकेट, दो सोने के नेकलेस, चांदी के कड़े, अंगूठियां, बिछिया, ताबीज, करधन और पायल शामिल हैं. जब्त किए गए इन आभूषणों की कुल कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें 👉 राजधानी में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 50 सीटर छात्रावास जल्द होगा शुरू
अन्य अपराधों का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने रायपुर, धमतरी, और बालोद जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) और 3(5) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
खैरागढ़ पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में लगातार बढ़ती हुई चेन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है.
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies