साल में सिर्फ एक दिन खुलता है ये मंदिर! हजारों श्रद्धालु हो रहे शामिल"

साल में सिर्फ एक दिन खुलता है ये मंदिर! हजारों श्रद्धालु हो रहे शामिल"

संदेश भारत,कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम आलोर स्थित झाटीबन की पहाड़ी गुफा में विराजमान मां लिंगेश्वरी मंदिर का द्वार साल में सिर्फ एक बार खुलता है, और इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष भी मंदिर का द्वार बुधवार, 3 सितंबर को खुलेगा।


दो दिन पहले से उमड़ी भीड़

मंदिर के खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। सोमवार शाम तक दुर्ग, बालोद, चारामा, बस्तर, केशकाल, रायपुर, कुरूद समेत ओडिशा और मध्यप्रदेश से आए 300 से अधिक भक्त मंदिर परिसर पहुंच चुके हैं। अनुमान है कि मंगलवार तक यह संख्या 2,000 से अधिक हो जाएगी। भक्तों ने मंदिर के रास्ते पर चटाई बिछाकर डेरा डाल लिया है और माता के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं।

मां लिंगेश्वरी की मान्यता

मंदिर की मान्यता है कि यहां संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। यही वजह है कि यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं के साथ पहुंचते हैं।


प्रशासन की कड़ी तैयारियां

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

300 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

समिति के 250 सेवा दल सदस्य भी व्यवस्था संभालेंगे।

वाहनों की पार्किंग के लिए चार स्थानों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

मंदिर का द्वार खुलेगा बुधवार को

बुधवार सुबह पुजारी विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर का द्वार खोलेंगे। इसके बाद भक्त माता लिंगेश्वरी के दर्शन कर सकेंगे।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies