संदेश भारत, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप मैनेजर से करीब ₹1.75 लाख नकदी लूटी गई। यह घटना बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने घटी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
कैसे हुई वारदात?
पुलिस के अनुसार, पेट्रोल पंप मैनेजर बैंक में रकम जमा करने पहुंचे थे। उसी दौरान, दो अज्ञात बदमाश बाइक से आए और मैनेजर से नकदी से भरा बैग छीना। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे तेज रफ्तार से फरार हो गए। पूरी घटना कुछ ही सेकंड में घटित हुई।
CCTV में कैद लुटेरे
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में दो संदिग्ध दिख रहे हैं जो हेलमेट पहने हुए बाइक पर आए थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
पुलिस की कार्रवाई
लूट की जानकारी मिलते ही बेरला पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट की रकम की सटीक जानकारी जुटाई जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इलाके में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और पेट्रोल पंप मैनेजर को पुलिस सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies