संदेश भारत, रायपुर। आगामी गणेश विसर्जन और झांकी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आज कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में झांकी समिति की अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने की।
क्या कहा प्रशासन ने?
बैठक में एडीएम उमाशंकर बंदे ने झांकी आयोजकों से स्पष्ट कहा कि नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी समितियां माननीय न्यायालय एवं शासन के निर्देशों के अनुसार नगर निगम से अनुमति प्राप्त करें। साथ ही, झांकी 8 सितंबर को निर्धारित समय और तय रूट पर ही निकाली जाएगी।
पुलिस की सख्ती और सुरक्षा इंतज़ाम
एएसपी लखन पटले ने कहा कि झांकियों में अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। आयोजकों और प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई है। जुलूस के दौरान पुलिस की टीमें निगरानी करेंगी और किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने साफ किया कि डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में एएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला, सीएसपी दौलत राम पोर्ते, सीएसपी आईपीएस इशू अग्रवाल सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन का संदेश साफ है—सुरक्षा और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies