संदेश भारत, बेमेतरा । शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने बताया कि बेमेतरा जिला मुख्यालय सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की निवास पूरी तरह जर्जर हो चुकी है कभी भी घटना दुर्घटना हो सकता है चौहान यह भी बताया कि उक्त विभाग से जानकारी प्राप्त हुई है की पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की निवास मकान लगभग 5 से 7 वर्ष पूर्व कंडम घोषित किया जा चुका है उसके बाद भी आज तक भवन निर्माण का सुकृति प्रदान नहीं हुआ है चौहान ने कहां की पुलिस आम जनता की सुरक्षा को लेकर जिला बेमेतरा तो क्या पूरे भारत देश में उक्त विभाग पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे देशवासियों व आम जनता की सुरक्षा एवं सेवा में लगे रहते हैं वहीं उक्त पुलिस जिला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस क्वार्टर निवास कॉपी जर्जर हो चुका जहां उक्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की परिवार जर्जर मकान में निवारसक है मकान में प्लास्टिक तिरपाल लगाकर रह रहे हैं जो कभी भी घटना दुर्घटना घट सकता है उक्त स्थिति को देखते हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने गृह मंत्री विजय शर्मा जी के नाम से जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया है वही चौहान ने गृह मंत्री से मांग किया है कि उक्त सिटी कोतवाली परिसर में जर्जर भवन को डिस्मेंटल कर अति शीघ्र भवन निर्माण किया जाए जिससे पुलिस के परिवार सुरक्षित रह सके।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies