कोरबा के रिसदी तालाब में गणपति विसर्जन के दौरान तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत

कोरबा के रिसदी तालाब में गणपति विसर्जन के दौरान तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत


यह दुखद घटना कोरबा के सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र में हुई। पुलिस लाइन में रहने वाले 9 साल के युवराज सिंह ठाकुर, 13 साल के आकाश लकड़ा और 12 साल के प्रिंस जगत शाम को गणपति विसर्जन देखने के लिए गए थे। विसर्जन के बाद, वे पास के तालाब में नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए।


संदेश भारत रायपुर l छत्तीसगढ़ के रिसदी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां गणपति विसर्जन के दौरान तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये तीनों बच्चे पुलिसकर्मियों के थे और उनकी उम्र 9 से 13 साल के बीच थी।

घटना का विवरण

शाम 5:30 बजे, रामपुर पुलिस के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहत रिसदी में यह हादसा हुआ। पुलिस लाइन में रहने वाले 9 वर्षीय युवराज सिंह ठाकुर, 13 वर्षीय आकाश लकड़ा और 12 वर्षीय प्रिंस जगत गणपति विसर्जन देखने के बाद पास के तालाब में नहाने गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, उस समय तालाब में कई जगहों से आए लोग गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे थे।

HIGHLIGHTS

1 . तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत 

2 . तीनों बच्चे की उम्र 9 से 13 साल के बीच थी।

3 . पुलिस कॉलोनी और मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई


नहाते समय, तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक लोगों को इस बात की खबर मिली, वे बच्चों को बचाने के लिए पानी में उतरे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चों को तुरंत पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिसकर्मियों के परिवार में शोक की लहर

इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस कॉलोनी और मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक बच्चों में से प्रिंस जगत के पिता का निधन पहले ही हो चुका था और उनकी मां सीमा जगत पुलिस में आरक्षक हैं। वहीं, आकाश लकड़ा के पिता जोलसा लकड़ा हवलदार हैं और युवराज सिंह के पिता राजेश्वर ठाकुर भी आरक्षक हैं। तीनों परिवार कोसाबाड़ी-रिसदी मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद, रिसदी तालाब की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब काफी गहरा है और पहले भी यहां डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शवों को निकाल लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस दुखद घटना ने एक बार फिर जल निकायों के पास बच्चों की सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है, खासकर त्योहारों के दौरान जब भीड़ ज्यादा होती है।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies