Cgnews धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है, जब गुंडरदेही थाना क्षेत्र में अवैध प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहे धर्मांतरण के खेल का खुलासा हुआ। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पुलिस प्रशासन धर्मांतरण के मामलों को लेकर पहले से ही अलर्ट पर है |
संदेश भारत रायपुर l गुंडरदेही, छत्तीसगढ़: जिले में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है, जब गुंडरदेही थाना क्षेत्र में अवैध प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहे धर्मांतरण के खेल का खुलासा हुआ। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।
HIGHLIGHTS
1 . प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण जारी 2 . 22 लोगों पर कार्रवाई, 8 को जेल भेजा 3 . घरों को ही चर्च का रूप दे रहे हैं लोग |
यह घटना रविवार को चैनगंज-खलारी के बीच एक घर में घटी, जहाँ गुप्त सूचना मिली थी कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को बहकाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद 22 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, जिनमें 8 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं।
इसके बाद, पुलिस ने सभी 22 लोगों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेल भेजे गए लोगों में हरख राम मेश्राम, भागीरथी निषाद, बिरेन्द्र निषाद, ओंकार सोनकर, अगेश्वर निषाद, धनराज विश्वकर्मा, पीयूष चंद्राकर और टिकेश्वर मेश्राम शामिल हैं।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पुलिस प्रशासन धर्मांतरण के मामलों को लेकर पहले से ही अलर्ट पर है, और यह घटना दिखाती है कि प्रार्थना सभाओं की आड़ में चल रहे ऐसे अवैध कार्यवाहियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस घटना से धर्मांतरण के खेल में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies