संदेश भारत,बेमेतरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नियमितीकरण, ग्रेड पे निर्धारण, लंबित 27% वेतन वृद्धि समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने कल दिनांक 09 सितंबर 2025 को कवर्धा रोड स्थित पिकरी तालाब में जल सत्याग्रह किया।
इस आंदोलन में लगभग 400 से अधिक एनएचएम कर्मचारी शामिल हुए। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जल सत्याग्रह में शामिल प्रमुख पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष पुरन दास, बृजेश दुबे, सुमित कुमार मिश्रा, डॉ. अभिषेक यादव, तृप्ति दुबे, लक्ष्मी पटेल, चमेली देवांगन सहित कई महिला और पुरुष कर्मचारी मौजूद रहे।
बेमेतरा के पिकरी तालाब में स्वास्थ्यकर्मी उतरे पानी में, कहा – “हमारा धैर्य अब टूट चुका है”
कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों में नियमितीकरण, पदस्थापना स्थिरता, ग्रेड पे निर्धारण, लंबित वेतन वृद्धि (27%), समान कार्य के लिए समान वेतन, छुट्टी नीति में सुधार समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “हमारे अधिकार की लड़ाई अब निर्णायक चरण में है, सरकार को हमारी आवाज सुननी होगी।”
एनएचएम कर्मचारी संघ, बेमेतरा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन यदि सरकार ने अनदेखी की, तो आने वाले समय में प्रदेशव्यापी हड़ताल की तैयारी की जाएगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies