संदेश भारत, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों की हड़ताल 24 वें दिन भी जारी रही। लंबे समय से नियमितीकरण और वेतनमान सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों ने आज सवाल रैली निकाली। यह रैली धरना स्थल से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक पहुंची और वहाँ जमकर नारेबाज़ी की गई।
कर्मचारियों ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा—"आप कहते हैं हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे, लेकिन सवाल यह है कि आपने बनाया है तो सँवारोगे कब?" प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार ठोस निर्णय लेकर आदेश जारी नहीं करती।
एनएचएम कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार ने अब तक सिर्फ आश्वासन दिए हैं, लेकिन ग्रेड पे, वेतनवृद्धि और नियमितीकरण जैसी मूलभूत मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं हुई है। 24 दिन से जारी इस आंदोलन ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी गहरा असर डाला है, लेकिन सरकार और प्रशासन अभी तक समाधान निकालने में विफल रहे हैं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies