संदेश भारत,बेमेतरा। इस वर्ष प्रदेशभर में मॉनसून की स्थिति संतोषजनक नहीं रही, लेकिन सबसे अधिक प्रभावित जिला बेमेतरा बताया जा रहा है। यहां औसत से काफी कम बारिश हुई है, जिसके चलते किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। खेतों में पानी न गिरने के कारण खरीफ की फसलें पूरी तरह सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं।
इसी समस्या को देखते हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान ने जिला प्रशासन और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। चौहान ने जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि बेमेतरा जिले में अब तक हुई बारिश किसानों की जरूरत के हिसाब से बेहद कम है। इससे धान सहित अन्य फसलों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
अपने पत्र में चौहान ने कहा कि जब किसी जिले में लगातार बारिश की कमी से फसलों की उपज प्रभावित हो जाए और किसानों की स्थिति बदतर हो, तब उस जिले को अकालग्रस्त घोषित करना जरूरी होता है। उन्होंने मांग रखी कि शासन-प्रशासन तुरंत बेमेतरा जिले को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करे और यहां के किसानों को फसल मुआवजा राशि उपलब्ध कराए।
प्रदेश महासचिव चौहान ने यह भी कहा कि यदि समय रहते किसानों को आर्थिक मदद नहीं दी गई, तो उनकी आजीविका पूरी तरह खतरे में पड़ सकती है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ेगा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies