संदेश भारत बेेमेतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज ग्राम पंचायत रेवे में विशेष स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई सरपंच संघ जनपद पंचायत बेरला के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत रेवे के सरपंच पिंटू सिन्हा ने की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बेमेतरा माननीय अवधेश सिंह चंदेल, प्रीतम सिंह चंदेल सभापति जिला पंचायत बेमेतरा , भूखन यादव सभापति जनपद पंचायत बेरला सहित उपसरपंच, पंचगण, सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार, स्वच्छता समूह, मनरेगा मेट एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
मुख्य वक्ताओं ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामवासियों से साफ-सफाई और वृक्षों की देखभाल को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया।
अध्यक्ष पिंटू सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम रेवे को स्वच्छ और हरित ग्राम बनाने के लिए इस तरह की पहल लगातार की जाती रहेगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies