संदेश भारत,रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में आज सुबह एक अनोखा व संवेदनशील मामला सामने आया। आरंग से आई एक गर्भवती महिला ने शौचालय में ही बच्ची को जन्म दिया। प्रसूति विभाग के स्टाफ की तत्परता और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख से मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
जानकारी के मुताबिक, महिला सुबह लगभग 8:45 बजे प्रथम प्रसव के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग ओपीडी में पहुंची थी। प्रसव पीड़ा को उसने मल त्याग की तीव्र आवश्यकता समझा और शौचालय चली गई। इसी बीच परिजनों ने महिला की स्थिति गंभीर देखकर तुरंत ओपीडी स्टाफ को सूचना दी। थोड़ी ही देर बाद महिला ने शौचालय में ही 2.4 किलोग्राम वज़न की स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।
स्टाफ ने तुरंत महिला को प्रसव कक्ष में स्थानांतरित किया और पूरी चिकित्सकीय देखभाल शुरू की। मां और बच्ची दोनों को किसी प्रकार की चोट या हानि नहीं हुई। नवजात शिशु को शिशु रोग विशेषज्ञों ने देखा, आवश्यक टीके लगाए गए और परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।
विशेष बात यह रही कि महिला का ब्लड ग्रुप नेगेटिव था, जबकि बच्ची का पॉजिटिव पाया गया। ऐसे में डॉक्टरों ने तुरंत महिला को एंटी-डी (Rh(D) इम्यूनोग्लोब्युलिन) इंजेक्शन और आवश्यक दवा देकर जटिलताओं को टाल दिया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि मां और शिशु दोनों सुरक्षित हैं। समय पर मिली चिकित्सकीय देखभाल और परिजनों की तत्परता से स्थिति संभल गई।
विशेषज्ञों की सलाह
चिकित्सकों ने इस घटना के बाद बताया कि यदि गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान अचानक मल त्यागने की तीव्र इच्छा महसूस हो, तो यह प्रसव शीघ्र होने का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुरंत सुरक्षित और चिकित्सकीय निगरानी वाली जगह पर जाना बेहद जरूरी है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies