पुलिस आरक्षक पर तलवार से जानलेवा हमला, आरोपी साहिल कुर्रे गिरफ्तार

पुलिस आरक्षक पर तलवार से जानलेवा हमला, आरोपी साहिल कुर्रे गिरफ्तार


 जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरक्षक टेकराम साहू इलाके में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे और स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने वाले आरोपी साहिल कुर्रे को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही आरक्षक ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, साहिल कुर्रे ने अचानक तलवार निकालकर उन पर हमला कर दिया।


संदेश भारत रायपुर l  राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक कुख्यात बदमाश ने उसे पकड़ने पहुंचे पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) टेकराम साहू पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक की तत्परता और सूझबूझ से उसकी जान बाल-बाल बच गई।

घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरक्षक टेकराम साहू इलाके में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे और स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने वाले आरोपी साहिल कुर्रे को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही आरक्षक ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, साहिल कुर्रे ने अचानक तलवार निकालकर उन पर हमला कर दिया। आरक्षक साहू ने तुरंत बचाव करते हुए अपने आप को सुरक्षित कर लिया।

HIGHLIGHTS

1 . पुलिस आरक्षक पर जानलेवा हमला

2 . हमलावर आरोपी साहिल कुर्रे गिरफ्तार 

3 . पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार बरामद की है


ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी, आरोपी गिरफ्तार

हमले के बाद आरोपी साहिल कुर्रे तुरंत मौके से भाग निकला और पास के खेतों में जाकर कीचड़ में छिप गया। आरक्षक ने इसकी सूचना तत्काल थाने में दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पूरे इलाके की घेराबंदी की। ग्रामीणों ने आरोपी को काबू करने में पुलिस की बड़ी मदद की, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया।


पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार बरामद की है। इस पूरी गिरफ्तारी की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। साहिल कुर्रे पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल, विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी साहिल कुर्रे के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

PWD ऑफिस में महिला हिस्ट्रीशीटर ने की मारपीट, चार के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी फरार

रायपुर। राजधानी के अति व्यस्त ओसीएम चौक स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यालय में शनिवार देर रात चौकीदार और उसके बेटे पर चार लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला हिस्ट्रीशीटर मोनिका सचदेवा सहित कुल चार लोग शामिल थे। घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है, लेकिन सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।

गेट खोलने से मना करने पर हमला

कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में जितेंद्र निषाद ने बताया कि वह अपने दोस्त पिंटू करकसे के साथ उसके पिता राजेश करकसे (जो PWD ऑफिस में चौकीदार हैं) से मिलने कार्यालय गए थे। रात करीब 11:20 बजे दो पुरुष और दो महिलाएं गेट पर पहुंचे और चौकीदार से गेट खोलने की ज़िद करने लगे। जब पिंटू ने गेट खोलने से साफ मना कर दिया, तो एक युवक ने अपना नाम मोनू सचदेवा और महिला ने मोनिका सचदेवा बताया।

नाम बताने के बाद सभी ने मिलकर चौकीदार और उसके बेटे पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला हिस्ट्रीशीटर मोनिका सचदेवा और अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies