संदेश भारत, रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रमुख मार्ग जीई रोड को अब नो-फ्लेक्स जोन घोषित किया गया है। तेलीबांधा से लेकर टाटीबंध तक सड़क के दोनों ओर लगे डिवाइडर्स पर अब कोई भी फ्लेक्स, बैनर या पोस्टर नहीं लगाए जा सकेंगे। नगर निगम रायपुर के नगर निवेश विभाग की समीक्षा बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर मीनल चौबे ने विभागीय अध्यक्ष मनोज वर्मा के साथ की। महापौर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जीई रोड को जल्द से जल्द नो-फ्लेक्स स्ट्रीट के रूप में चिन्हित कर कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति या संस्था नियमों का उल्लंघन करती है, तो नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा।
नक्शा पास में देरी पर होगी जवाबदेही
बैठक में नागरिकों द्वारा नक्शा पास कराने में हो रही देरी की शिकायतें भी सामने आईं। इस पर महापौर चौबे ने स्पष्ट कहा कि अब अगर किसी आवेदन में जानबूझकर देरी की गई तो आवेदक के सामने ही संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नक्शा पास करने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वेंडिंग जोन चिन्हित करने का निर्देश
महापौर ने बैठक में 10 दिनों के भीतर प्रत्येक जोन में वेंडिंग जोन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेला और पसरा व्यवसायियों को नियमित और व्यवस्थित जगह दी जाए ताकि सड़क किनारे अव्यवस्था न फैले।
रिहायशी नक्शे एक महीने में पास करने के निर्देश
रिहायशी नक्शों की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों को देखते हुए महापौर ने निर्देश दिया कि सभी रिहायशी आवेदन एक महीने के भीतर पास कर दिए जाएं। देरी होने पर संबंधित नगर निवेश अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, नागरिकों की सुविधा के लिए पंजीकृत आर्किटेक्ट की सूची सार्वजनिक करने का भी आदेश दिया गया, जिससे घर निर्माण की प्रक्रिया में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
अवैध निर्माण पर सख्ती
महापौर ने सभी जोनों में अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर कार्रवाई नहीं की गई, तो जिम्मेदारी सीधे संबंधित अधिकारी की होगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त पंकज शर्मा, विनोद पांडेय, अधीक्षण अभियंता राजेश पी. नायडू, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, एनयूएलएम मिशन मैनेजर सुषमा मिश्रा और कोमल भटनागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies