बिलासपुर में चलते मिनी पिकअप में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बिलासपुर में चलते मिनी पिकअप में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

संदेश भारत, बिलासपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजीव प्लाजा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती मिनी पिकअप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन आग की लपटों में घिर गया। गाड़ी में सवार ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही वाहन सड़क किनारे खड़ा हो गया, और कुछ ही पलों में वह धू-धूकर जलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं कई लोग मौके पर मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए।


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ड्राइवर समय रहते गाड़ी से नहीं कूदता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies