नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष ताराचंद साहू ने फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा से की मुलाकात, 29–31 दिसंबर की हड़ताल पर हुई चर्चा

नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष ताराचंद साहू ने फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा से की मुलाकात, 29–31 दिसंबर की हड़ताल पर हुई चर्चा

संदेश भारत,  रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय/अर्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ (पंजीयन संख्या 16105/08) के नवनियुक्त प्रान्ताध्यक्ष श्री ताराचंद साहू ने आज प्रांत के समस्त पदाधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक सम्मानीय कमल वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। यह बैठक साहू के प्रान्ताध्यक्ष पद संभालने के बाद पहली औपचारिक मुलाकात रही।

बैठक के दौरान वाहन चालकों एवं यांत्रिकी कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों तथा मौजूदा समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, आगामी 29, 30 और 31 दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर भी रणनीतिक विमर्श किया गया। संघ ने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर सकारात्मक समाधान नहीं निकलता, तो निर्धारित तिथियों पर हड़ताल की रूपरेखा को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रान्ताध्यक्ष श्री ताराचंद साहू के साथ संघ के प्रमुख पदाधिकारी —
महेंद्र पावले, शैल चपड़ी, महेश साहू, तिलक ध्रुव, सत्येंद्र उपाध्याय, अविनाश सिंह, नरेन्द्र सिदार और छबि लाल सिन्हा — उपस्थित रहे।

संघ प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि सरकार और विभाग जल्द ही वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies