संदेश भारत,बेमेतरा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत बेमेतरा में आयोजित विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पतोरा की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्विरोध जीत दर्ज की। टीम के उत्कृष्ट खेल स्तर को देखते हुए फाइनल चरण में विरोधी टीम के मैदान में न उतरने के कारण पतोरा टीम को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। इस विजेता टीम के कप्तान देवाराम साहू रहे। टीम में लेख राम साहू, कृष्ण कुमार साहू, तुमेश्वर साहू, रेवाराम नेताम, भानु यादव और डूमेंद्र निषाद शामिल थे। सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, समर्पण और बेहतरीन तालमेल का परिचय दिया।
टीम को मार्गदर्शक मयंक राजपूत का निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त रहा, जिसके चलते खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और रणनीति पूरे आयोजन में मजबूत बनी रही।
आयोजकों के अनुसार सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। पतोरा टीम की यह जीत क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।
टीम की इस उपलब्धि पर स्थानीय नागरिकों, खेल प्रेमियों और समर्थकों ने सभी खिलाड़ियों, कप्तान देवाराम साहू एवं मार्गदर्शक मयंक राजपूत को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies