अगर आपके भी परिचित इस राशि के हैं तो आप भाग्यशाली हैं I sandesh bharat

अगर आपके भी परिचित इस राशि के हैं तो आप भाग्यशाली हैं I sandesh bharat

 अगर आपका कोई मित्र या संबंधी इस राशि का है तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं । जी हाँ !



राशियाँ तो कई हैं और राशियों के अनुसार व्यक्ति का व्यक्तित्व भी अलग अलग है । पर कुछ राशियाँ ऐसी भी होतीं हैं जिनका फ़ायदा उनके साथ साथ उनके जुड़े लोगों को भी भरपूर होता है ।

आज हम बात करने वाले हैं ऐसी ही राशि की, जिनका आपके जीवन में होना आपके लिए एक लक साबित होता है । वो कोई और राशि नहीं बल्कि मीन राशि है ।

आइये जानते हैं की अगर आपके जीवन में कोई मीन राशि वाला व्यक्ति है जो आपसे जुड़ा है तो उससे आपको क्या लाभ है । साथ ही मीन राशि के व्यक्ति बाक़ियों से एकदम अलग क्यौ होते हैं ये भी जानते हैं ।


मीन राशि के लोग कलात्मक विचारों के होते हैं 


जी हाँ मीन राशि के लोग जो होते हैं वो अपने आपको चारों ओर विचारों से घेरे रहते हैं । नए नए विचार उनके दिमाग़ में आते रहते हैं वो भी बिलकुल हटके । हटके का मतलब जो बाक़ियों की सोच से परे है वैसे विचार उनके दिमाग़ में आते हैं । जिसके कारण लोग इनके अनोखे विचारों को सुनने और समझने में रुचि दिखाते हैं । पर कभी कभी ये अपने विचारों को सबके साथ साँझा करने में कतराते हैं ।


ये लोग नए माहौल में आसानी से घुल-मिल जाते हैं


मीन राशि के जो लोग होते हैं वो अपने आस पास के माहौल में बड़ी ही आसानी से घुल मिल जाते हैं । चाहे जो भी परिस्थिति हो ये अपने आपको उस अनुसार बना ही लेते हैं और कभी कभी परिस्थिति को अपने अनुरूप ढाल देते हैं ।


रिलेशनशिप में अहंकारी नहीं होते है


यह लोग रिलेशनशिप, प्यार के मामले में बिलकुल भी अहंकारी नहीं होते हैं । मतलब अपने साथी और अपने प्यार का किसी के सामने अहंकार नहीं दिखाते है और ढिंढोरा नहीं पीटते हैं की मेरे जीवन में ये सुख है वो सुख है । दूसरों को नीचा दिखाने के लिए और अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए अपने प्यार और रिलेशनशिप का घमंड नहीं दिखाते हैं ।


मीन राशि के जातक थोड़े आलसी प्रवृत्ति के होते हैं


इस राशि के लोग दिमाग़ से तो बहुत तेज़ होते हैं पर इसके साथ साथ थोड़े आलसी प्रवत्ति के भी होते हैं । ये अधिकतम आज का काम कल पर टालने की सोचते हैं पर जब भी उस काम को करते है तो पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं । जो भी काम ये एक बार पकड़ लेते हैं उसमे अपना पूरा 100% लगा देते हैं । 


मीन राशि वाले दयालु और कोमल हृदय वाले होते हैं


दया भाव तो सबके अंदर होती है पर मीन राशि वालों के पास कुछ ज़्यादा ही होती है । ये अपने सामने वाले व्यक्ति दुखी और पीड़ा में नहीं देख सकते । यथा संभव इसने हाथ में जो भी होगा वो सामने वाले के ऊपर उसको ख़ुस करने के लिए न्योछावर कर देंगे । ये काफ़ी कोमल दिल के होते हैं कहा जाये तो इनका दिल एकदम बच्चे के समान होता है । इनको जल्दी ही किसी बात का बुरा लग जाता है । पर इसके साथ ही अगर कोई इन्हें मनाये तो तुरंत ही अपना गुस्सा एक तरफ़ रख सब भूल जाते हैं बिलकुल एक छोटे बच्चे के समान । 


अपने क़रीबी लोगों का ख्याल रखना इनकी मुख्य विशेषता होती है


जैसा की हमने जाना की ये बहुत ही कोमल दिल के होते हैं ऐसे में ये अपने करीबी लोगों का पूरे दिल से ख़्याल रखते हैं, यह इनकी ख़ासियत होती है । इनका दिल इतना साफ़ और कोमल होता है की अगर इनका कोई दुश्मन किसी मुसीबत है तो बिना देरी करे उसकी मदद के लिए खड़े हो जाते हैं । 

  

लोगों पर भरोसा बहुत जल्द कर लेते हैं 


कोमल और साफ़ दिल होने के कारण मीन राशि वाले बहुत ही जल्द किसी पर भी भरोसा कर लेते हैं । अगर कोई इनसे मुस्कुरा कर दो शब्द बात कर ले तो ये उसे भी अपने जैसा समझ लेते हैं । जिसके कारण इनको आगे चलकर धोके का सामना करना पड़ता है ।

Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies