नवरात्री में महिला सुरक्षा, बदमाशों और चोर लुटेरों से निपटने शक्ति टीम का गठन

नवरात्री में महिला सुरक्षा, बदमाशों और चोर लुटेरों से निपटने शक्ति टीम का गठन

असामाजिक तत्वों से निपटने तैयार पुलिस, महिला सुरक्षा के लिए स्पेशल टीम का गठन, शक्ति की पहचान है टीम शक्ति 

सन्देश भारत, बिलासपुर। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने नई पहल की है। शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि के दौरान महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिस की एक खास टीम का गठन किया है, जिसे ‘शक्ति’ नाम दिया गया है। नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी।

अपहरण की खबर :नाबालिग के अपहरण की गुत्थी आखिरकार सुलझी

शक्ति टीम का उद्देश्य 

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि शक्ति टीम का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना और अव्यवस्था या शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना है। इस टीम में महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत होगी।  महिला पुलिस शहर के सभी पूजा पंडालों, डांडिया और गरबा कार्यक्रमों में तैनात रहेंगे। 


एएसपी ने की शहरवासियों से अपील

एएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नवरात्रि के दौरान साथ ही भीड़ में पुलिस की सहायता करें। आयोजनकर्ताओं को किसी भी असामाजिक कार्यों  या अव्यवस्था की हालात में तुरंत शक्ति टीम या पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिए गए हैं।

पढ़े ये खबर : महिला सीईओ द्वारा की गई अनियमितताओं की शिकायतों पर जाँच के आदेश, कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप, सहकारिता विभाग ने पद से हटाने का दिया निर्देश

जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल के साथ :  आखिरकार क्यों करना पड़ा शिक्षकों को सत्याग्रह जानने देखिये पूरा विडियो

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies