लोहारडीह हिंसा : कांग्रेस के पांच सवाल, हिंसा के पीछे विजय शर्मा, गृहमंत्री ने लिया आड़े हाथ

लोहारडीह हिंसा : कांग्रेस के पांच सवाल, हिंसा के पीछे विजय शर्मा, गृहमंत्री ने लिया आड़े हाथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता के दौरान लोहारीडीह घटना को लेकर सरकार से पांच अहम सवाल किए हैं l  कवर्धा को अपराधों का गढ़ बताते हुए, साथ ही उन्होंने कवर्धा लोहारडीह में हुए अपराध के पीछे गृह मंत्री विजय शर्मा की भूमिका बताई l  इन आरोपों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर पलटवार किया है.

प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा व विकास उपाध्याय की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में 31 नक्सलियों को ढेर करने में सफलता मिलने पर जवानों को शुभकामनाएँ दी l 

पूर्व मुख्यमंत्री के घटना को लेकर सवाल 

भूपेश बघेल ने लोहारीडीह घटना को लेकर पर पाँच सवाल पूछे,  1. पत्र लिखने में बाद भी सरकार ने कचरू साहू के शव का दोबारा पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया, 2. प्रशांत साहू के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला,  3. जो 69 लोग गिरफ्तार हुए थे, उनके खिलाफ धाराएं क्या लगी,  4. 169 लोग कौन है, जिनपर FIR दर्ज किए हैं,  5.  कि दंडाधिकारी के जांच का दायरा क्या है, किन-किन मामलों की जांच की होगी और दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कब एफआईआर की जाएगी l 


जुड़े हमारे यूट्युब चैनल के साथ: जाने क्यों सरकार से परेशान है शिक्षक संघ

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झनक नाम का व्यक्ति कचरू के साथ गया, उससे कोई पूछताछ क्यों नहीं की गई. वह गाँव में खुलेआम घूम रहा है l  वहीं कवर्धा में अपराध बढ़ने का उदाहरण देते हुए कहा कि आज कवर्धा अपराध का गढ़ बन चुका है l  हत्या, बलात्कार, जुआ-सट्टा कवर्धा में पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा है l ये स्पष्ट है कि इसमें किसी न किसी तरह गृह मंत्री की भूमिका है l वहीं लोहारीडीह की घटना पर गृहमंत्री के लोगों को धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री ने बच्ची से कहा तुम बहुत ज्यादा मोबाइल में बात कर रही हो l 

पढ़े ये खास खबर : हरियाणा में कांग्रेस आगे और बीजेपी बैकफूट पर क्यों ?

विजय शर्मा का पलटवार, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ 


गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लगाए आरोपों पर कहा कि पहले जाँच एजेंसी को जाँच-पड़ताल करने दीजिए, खुद जाँच एजेंसी मत बनिए l  मैं पूछना चाहता हूं कि बिरनपुर में भुनेश्वर साहू को मारा गया,उनके गृह मंत्री क्यों नहीं गए?  कवर्धा में जब लोगों को पीटा गया, मुख्यमंत्री क्यों नहीं गए?  तब क्यों मौन थे? उस समय वे मुख्यमंत्री थे l  कवर्धा में गांव में एक परिवार के बीच का आपसी  झगड़ा है, उसे शांत होने दीजिए.जाँच पूरा होगा. सभी मामलो पर जाँच होगी, दोषियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी l 

देखिये हमारा यूट्यूब चैनल : जाने क्यों होगी जिला कलेक्टर पर कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा 

छत्तीसगढ़ सरकार की सद्बुद्धि के लिए क्यों किया गया हवन देखिये विडियो

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies