गृहमंत्री विजय शर्मा का नक्सलियों को कहा बातचीत के लिए हमेशा तैयार, जवानों के शौर्य को सलाम

गृहमंत्री विजय शर्मा का नक्सलियों को कहा बातचीत के लिए हमेशा तैयार, जवानों के शौर्य को सलाम

सन्देश भारत, रायपुर l अबूझमाड़ में हुए नक्सल एनकाउंटर को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन कहा जा रहा है l  तीन अक्टूबर को शुरू हुए  दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी इलाकों में ऑपरेशन चार अक्टूबर की दोपहर को बड़े नक्सल एनकाउंटर में बदल गया l  माड़ क्षेत्र के जंगलों में जवानों के घुसते ही नक्सलियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी l  नक्सलियों की फायरिंग का जोरदार जवाब जवानों ने दिया l  इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया l 

भूपेश बघेल ने लगाए विजय शर्मा पर आरोप, गृहमंत्री का पलटवार जाने क्या कहा ?

अबूझमाड़ नक्सल मुठभेड़ 

 पुलिस के मुताबिक दंतेवाड़ा और नारायणपुर के माड़ क्षेत्र में लगभग 40 से 50 नक्सली उस वक्त मौजूद थे l  इस बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर बयान दिया है. उन्होंने नक्सलियों से बातचीत करने का इशारा किया है l डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद से निपटने के लिए बातचीत को जरूरी बताया है l उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है l केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जवानों के शौर्य को सलाम किया है l 


देखिये विडियो : ओपी चौधरी पर भड़के छत्तीसगढ़ की जनता, शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं में आक्रोश

अभी तक नक्सलियों की तरफ से बातचीत  के लिए कोई पहल नहीं की गई है l हमारी सरकार एक, दो नक्सली समूह, या नक्सलियों के छोटे समूह, या बड़े समूह सभी से बात करने के लिए हमेशा तैयार है, वो बिना किसी संदेह के सामने आएं l  माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार सेवा भाव के साथ काम करने वाली सरकार है l हम सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सेवा में प्रमुखता देंगे l  उनको समाज में स्थापित करने का काम करेंगे: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री, छत्तीसगढ़


"जवानों के शौर्य को सलाम": डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम जवानों के शौर्य और उनके जज्बे को सलाम करते हैं l  उन्होंने छत्तीसगढ़ के  नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन बताया है. जल जंगल जमीन बस्तर के लोगों की है l 

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने क्या कहा ? जानने के लिए देखिए यह विडियो

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies