सन्देश भारत, रायपुर l अबूझमाड़ में हुए नक्सल एनकाउंटर को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन कहा जा रहा है l तीन अक्टूबर को शुरू हुए दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी इलाकों में ऑपरेशन चार अक्टूबर की दोपहर को बड़े नक्सल एनकाउंटर में बदल गया l माड़ क्षेत्र के जंगलों में जवानों के घुसते ही नक्सलियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी l नक्सलियों की फायरिंग का जोरदार जवाब जवानों ने दिया l इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया l
भूपेश बघेल ने लगाए विजय शर्मा पर आरोप, गृहमंत्री का पलटवार जाने क्या कहा ?
अबूझमाड़ नक्सल मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक दंतेवाड़ा और नारायणपुर के माड़ क्षेत्र में लगभग 40 से 50 नक्सली उस वक्त मौजूद थे l इस बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर बयान दिया है. उन्होंने नक्सलियों से बातचीत करने का इशारा किया है l डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद से निपटने के लिए बातचीत को जरूरी बताया है l उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है l केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जवानों के शौर्य को सलाम किया है l
देखिये विडियो : ओपी चौधरी पर भड़के छत्तीसगढ़ की जनता, शिक्षक भर्ती को लेकर युवाओं में आक्रोश
अभी तक नक्सलियों की तरफ से बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की गई है l हमारी सरकार एक, दो नक्सली समूह, या नक्सलियों के छोटे समूह, या बड़े समूह सभी से बात करने के लिए हमेशा तैयार है, वो बिना किसी संदेह के सामने आएं l माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार सेवा भाव के साथ काम करने वाली सरकार है l हम सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सेवा में प्रमुखता देंगे l उनको समाज में स्थापित करने का काम करेंगे: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री, छत्तीसगढ़
"जवानों के शौर्य को सलाम": डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम जवानों के शौर्य और उनके जज्बे को सलाम करते हैं l उन्होंने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन बताया है. जल जंगल जमीन बस्तर के लोगों की है l
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies