हरियाणा चुनाव परिणाम : एग्जिट पोल हो रहा गलत, नहीं दिख रही कांग्रेस की लहर

हरियाणा चुनाव परिणाम : एग्जिट पोल हो रहा गलत, नहीं दिख रही कांग्रेस की लहर

संदेश भारत डेस्क,रायपुर l हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना शुरू हो गई है l इसके लिए राज्य के 22 जिलों में कुल 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं l 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में 67.90 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया l एग्जिट पोल की माने तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी । लेकिन मतगणना के परिणाम ने कांग्रेस के इरादों पर पानी फेर दिया l भास्कर सहित 13  एजेंसियों के द्वारा  किए गये  सर्वेक्षण के अनुसार कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था l लेकिन अब परिणाम इसके विपरीत दिखाई दे रहा है । अब तक 50 सीटों से बीजेपी आगे चल रही है l वहीं कांग्रेस 34 सीटों से आगे है l ऐलनाबाद, जुलाना और कैथल पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की l बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने लाडवा से जीत हासिल की l 


दावों का लगा अम्बार 
नायब सैनी का कहना है कि हमें पूरा विश्वास है बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी l हमारी सरकार ने राज्य को नई गति देने का कार्य किया है । जनता को अच्छी तरह से जानती है l 
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा "इस बार बीजेपी का जाना तय है । कांग्रेस की अच्छी लहर नज़र आ रही है l कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करेगी l 
अभय चौटाला का कहना है कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करना चाहिए । यह पुराने आंकड़ों पर डिपेंड होता है l मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही हुआ था । एग्जिट पोल में कांग्रेस की लहर थी लेकिन बनी बीजेपी की सरकार l 


Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies