सपने में ये चीजें दिखना किस बात का संकेत देती हैं

सपने में ये चीजें दिखना किस बात का संकेत देती हैं

हम सभी सपने तो ज़रूर देखते हैं । पर हर सपना सिर्फ़ सपना नहीं होता, बल्कि आपके जीवन में आगे क्या होने वाला है इसका संकेत भी देते हैं । सपने में कुछ चीज़ों का दिखना शुभ होता है। तो वहीं कुछ सपने आपको सतर्क रहने के लिए भी संकेत देते हैं । हर सपना हमारे बीते हुए कल और आने वाले भविष्य से जुड़ा होता है । हर सपना बुरा और अच्छा नहीं होता पर हर सपना कुछ ना कुछ ज़रूर कहता है ।

यह भी देखें : रात को अचानक नींद खुलना क्या संकेत देता है

 

आज हम आपको बताएँगे कि सपने आपको शुभ संकेत दे रहे हैं या अशुभ संकेत ।

उचाई से गिरना :


कई बार हम सपने में अपने आप को उचाई से गिरते हुए देखते हैं । यह संकेत शुभ नहीं माना जाता है । अगर आपको ऐसा सपना आता है तो इसका अर्थ है कि आपको कोई हानि होने वाली है । यह कुछ भी हो सकती है जैसे- धन हानि या आपको किसी प्रकार की क्षति हो सकती है ।

यह भी देखें : महिला क्रिकेट टी 20 वर्ल्ड कप 2024

अपने आप को आईने में देखना :


अगर आप सपने में ख़ुद को आईने में देखते हैं, तो यह एक संकेत है । इसका मतलब है कि आपने दो नाव में एक साथ पैर रख दिये हैं । यानी की आप अपने जीवन में एक साथ दो राहों पर चल रहे हैं । जो की आपको आगे चलकर किसी मुसीबत में डाल सकता है । ऐसे में एक बार अपने आप पर ध्यान देने की बहुत ज़रूरत है ।

यह भी देखें : नक्सलियों ने की जनअदालत में दो ग्रामीणों की हत्या


सर के कटे बाल देखना :


सर के कटे बाल देखना एक अच्छा संकेत है । ये यह बताता है कि आप बहुत जल्द कर्ज़ से छुटकारा पाने वाले हो । आप जो भी कर्ज़ लिये हैं उसमें आपको बहुत राहत मिलने वाली है ।

आसमान को देखना : 


सपने में आसमान को देखना एक बहुत ही अच्छा संकेत होता है । ये यह बताता है कि आपकी बहुत जल्द तरक़्क़ी होने वाली है । अगर आप कोई जॉब करते हैं या ख़ुद का कोई बिज़नेस करते हैं तो उसमें आपको उन्नति मिलने का संकेत है ।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक की सीईओ के लिए खतरा

पानी में डूबना : 


यह बिलकुल भी अच्छा संकेत नहीं होता है । अगर आप अपने आप को किसी नदी, तालाब या स्विमिंग पूल में डूबते हुए देखते हैं, तो यह सही संकेत नहीं होता है । इसका मतलब होता है कि आपको बहुत जल्द हानि का सामना करना पड़ सकता है ।

अन्य खबरें : 


Author Deepak Singh Thakur

Advertisement

संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies