Bharat Chandra, सक्ति। सक्ति जिला से कार दुर्घटना का मामला सामने आया है। दर्शन करने शिवरीनारायण जा रही गाड़ी को टक्कर मार दी। KIA कार चालक के लापरवाही के चलते हादसा हुआ। बड़ी बात यह है कि हादसे में किसी तरह की जान हानि नहीं हुई।
पढ़े ये खबर : शिक्षकों की कमी से परेशान ग्रामीण बैठे धरने पर
11 अक्टूबर को शाम को सक्ति जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाई स्पीड KIA कार ने जल्दबाजी में लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक करते हुए यात्री से भरी स्कॉर्पीयो को टक्कर मार दी। जिससे असंतुलित होकर स्कॉर्पीयो पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी को सूचित किया और घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गए। घायलों का कहना है कि सभी को अंदरूनी चोटें आई है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies