संदेशभारत डेस्क, रायपुर l छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी और उनके परिवार ही सुरक्षित नहीं है l सूरजपुर की घटना शर्मशार और दिल दहला देने वाली है, यहाँ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है l
सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई l इस डबल मर्डर से पुरा इलाका में आक्रोश में है l साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भीड़ ने आरोपी के गाड़ी और गोदाम को आग के हवाले कर दी l भीड़ से बातचीत करने पहुंचे एसडीएम पर भी रहवासियों ने हमला कर दिया और एसडीएम ने भागकर अपनी जान बचाई l दूसरी तरफ इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी गर्मी शुरू हो गई है l आरोपी का नाम कुलदीप साहू बताया गया जिसने पहले भी पुलिसकर्मियों को दो बार मारने की कोशिश किया l
NSUI नेता है कुलदीप साहू : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप साहू सूरजपुर जिला के NSUI महासचिव है l लगातार संगठन से जुड़े हुए है, आरोपी ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है जिससे साफ नज़र आ रहा है कि वह NSUI से जुड़े हुए है l
कुलदीप साहू का NSUI से कोई सम्बन्ध नहीं है : NSUI प्रदेश अध्यक्ष
NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी का संगठन से किसी भी तरह का कोई सम्बन्ध नहीं है और जो खबर चल रही है उसे भ्रामक है l संगठन ने सूरजपुर में नियुक्त पदाधिकारियों के नाम की कॉपी सार्वजनिक कर दी है l कुलदीप साहू का संगठन से कोई रिश्ता नहीं है और ना ही किसी पद पर थे l
मेडिकल स्टूडेंट नहीं कर सकेंगे निजी प्रैक्टिस, जाने क्यों?
प्रशासन कार्रवाई कर रहा है कानून को हाथ में न लें
इस घटना पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रही है l जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी l किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है l
जनता को लड़ाने का काम कर रही है सरकार
इस घटना पर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का बयान सामने आया है l उन्होंने कहा कि बदमाश पहले भी उनके घर में घटना को अंजाम दे चूका था l छत्तीसगढ़ में यदि पुलिस सुरक्षित नहीं है, तो ऐसे कानून व्यवस्था की क्या स्थित है यह सोच सकते हैं l सरकार को जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिए l ऐसे लोग कुर्सी पर बैठे है जो निर्णय लेने में सक्षम नहीं है l कभी सांप्रदायिकता, कभी साहू-सतनामी समाज को लड़ाया जा रहा है l राज्य की शांति भंग हो रही है l धीरे-धीरे अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है l
आरोपी ने पुलिसवालों को की थी मारने की कोशिश
बता दें, कि रविवार को बदमाश कुलदीप साहू ने पुलिसकर्मी के ऊपर गर्म तेल डालकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उसकी तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों पर भी कार चढ़ाने की कोशिश किया था l जिसकी खोज में प्रधान आरक्षक तालिब शेख भी जुटा हुआ था l इस बीच जब देर रात प्रधान आरक्षक तालिब शेख अपने किराए के मकान में पहुंचा तो देखा कि घर का फर्श खून से सना हुआ था l घर से पत्नी और बेटी गायब थी l जिनकी लाश घर से दूर खेत के नहर में अर्धनग्न अवस्था में मिली l दोनों की हत्या चाकू मारकर की गई है l एसपी सूरजपुर एमआर अहिरे का कहना है बदमाश कुलदीप साहू पर हत्या की आशंका है l पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है l
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies