किसानों को बड़ी राहत, अब रबी फसलों को ज्यादा कीमतों में खरीदेगी केंद्र सरकार, न्यूनतम समर्थन मूल्य में किया गया इजाफा

किसानों को बड़ी राहत, अब रबी फसलों को ज्यादा कीमतों में खरीदेगी केंद्र सरकार, न्यूनतम समर्थन मूल्य में किया गया इजाफा

संदेशभारत डेस्क, रायपुर l  देश के किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है l मोदी सरकार किसानों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है l मोदी कैबिनेट की बैठक ने 6 रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि कर दी है l  गेहूं से लेकर सरसों तक की फसलों की एमएसपी में वृद्धि करने का ऐलान किया है l साथ ही चना समेत कई अन्य फसलों की एमएसपी में भी बढोतरी की गई है l केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी कैबिनेट के निर्णय की जानकारी दी l 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए सरकार ने रबी फसलों के लिए नए मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP तय कर दिए हैं।



केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात की l उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने किसानों के पक्ष में उनके कल्याण के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया है l रबी फसलों की एमएसपी  में वृद्धि की गई है। 


किन फसलों की एमएसपी में हुई अधिक बढ़ोतरी
कैबिनेट ने किसानों की भलाई और कल्याण के लिए बड़ा निर्णय लिया है l इसके अनुसार, सबसे ज्यादा बढोतरी सरसों-तिलहन में 300 रुपए किया गया। गेहूं में 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया। चने में 210 रूपये बढ़ाया गया इसके अलावा मसूर में 275 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और कुसुम की MSP में भी इजाफा किया गया है।


रबी फसलों की नई MSP
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले गेहूं की एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल थी, जिसे 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये कर दिया गया है l सरसों 5,650 रुपये थी, प्रति क्विंटल 300 रुपये MSP बढ़ाई गई जिससे 5,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसी तरह चने का MSP 210 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने पर 5440 रुपये प्रति क्विंटल से इसका नया एमएसपी 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसके अलावा मसूर पर एमएसपी में 275 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है और ये 6,425 रुपये से बढ़कर 6,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सैफ्लावर में 140 रुपये की वृद्धि की गई है और ये 5,800 रुपये से बढ़कर 5,940 रुपये कर दिया गया है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies