नक्सल हमला : नक्सलियों का कायराना कृत्य, पीछे से किया वार, दो जवान हुए शहीद, घायल जवानों को इलाज के लिए राजधानी शिफ्ट किया

नक्सल हमला : नक्सलियों का कायराना कृत्य, पीछे से किया वार, दो जवान हुए शहीद, घायल जवानों को इलाज के लिए राजधानी शिफ्ट किया

संदेशभारत, रायपुर l  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ मोहंदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोडलियर में नक्सलियों  ने कायराना कृत कर दिखाया  l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सल ऑपरेशन कर जवान लौट रहे थे
l पीछे से नक्सलियों ने जवानों पर IED ब्लास्ट कर दिया l इस हमले में दो जवान शहीद हो गए l वहीं, दो जवान घायल हुए l उनको लेने के लिए सेना ने हेलीकाप्टर रवाना किया था l  घायल जवानों को राजधानी के नारायणा हॉस्पिटल में इलाज के लिए  लाया गया है l 



हमलें में 2 जवान हुए शहीद
इस मामलें को लेकर एस पी  प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि, नक्सल ऑपरेशन से सर्चिंग करके लौट रहे थे l इसी बीच नक्सलियों ले IED  ब्लास्ट कर दिया जिससे ITBP 53 बटालियन के दो जवान शहीद हो गए है l शहीद जवानों के नाम अमर पंवार, सतारा महाराष्ट्र से वही दुसरे का नाम राजेश कडप्पा, आन्ध्रप्रदेश के निवासी बताया गया है l घायल जवान में बस्तर फाइटर के अरविन्द सर्फे और आरक्षक अनिल कुंजाम का इलाज चल रहा है l 

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies