संदेश भारत, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक पोर्ते खुले मंच से पार्टी के बागी उम्मीदवारों को धमकी देती हुई नजर आ रही हैं। यह घटना जरही नगर पंचायत में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान हुई, जहां उन्होंने बगावत करने वाले प्रत्याशियों को कड़ी चेतावनी दी।
विधायक ने सभा में कहा, “बगावत करने वाले उम्मीदवार वापस आ जाएं, नहीं तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी।” उन्होंने आगे धमकी दी कि अगर भाजपा को समर्थन नहीं दिया, तो वे किसी का भी काम नहीं करेंगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, "मेरे पास सभी की जानकारी है, मेरे पास बताने वाले भी हैं। मैं नहीं जानती कि मेरा क्या होगा, लेकिन बाकी लोग अपना सोच लें।"
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और राजनीति में नई बहस छेड़ रहा है। विधायक की इस धमकी से पार्टी के अंदरूनी हालात पर सवाल उठने लगे हैं। क्या यह भाजपा के भीतर असंतोष का संकेत है, या फिर चुनावी जीत के लिए दबाव बनाने की कोशिश? अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करती हैl
पढ़े ये खबर: इस ग्राम पंचायत में घोटालेबाज सरपंच का प्रतिनिधित्व कायम, कोई कार्रवाई नहीं
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies