संदेशभारत,रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर कड़ी कार्रवाई की है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों के 28 अस्पतालों में दबिश दी और जांच के बाद 15 अस्पतालों का पंजीयन एक साल के लिए निरस्त कर दिया। इसके अलावा, 4 अस्पतालों का पंजीयन 6 माह और 4 अस्पतालों का पंजीयन 3 माह के लिए निलंबित किया गया।
यह कार्रवाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट द्वारा भेजी गई ट्रिगर के आधार पर की गई। राज्य सरकार ने विशेष बैठक बुलाकर संदिग्ध अस्पतालों की पहचान की और हर अस्पताल की गहन जांच की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को निःशुल्क और सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि जो अस्पताल अनियमितता करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी इस मुद्दे पर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजनाओं की पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह गंभीर है और ऐसे अस्पतालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies