दुर्गा पूजा और दिवाली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

दुर्गा पूजा और दिवाली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

संदेश भारत रायपुर l दुर्गा पूजा और दिवाली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें इतवारी-शालीमार और दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनें शामिल हैं, जो यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाएंगी।

इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 5 फेरों में चलाई जाएगी।

  •   गाड़ी संख्या 08865 (इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल): यह ट्रेन इतवारी से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी। यह शाम 5:10 बजे इतवारी से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:00 बजे शालीमार पहुंचेगी।
  •   गाड़ी संख्या 08866 (शालीमार-इतवारी पूजा स्पेशल): यह ट्रेन शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी। यह शाम 6:00 बजे शालीमार से चलकर अगले दिन सुबह 3:35 बजे इतवारी पहुंचेगी।

ये ट्रेनें गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर और खड़गपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।

इसे भी पढ़ें 👉 छत्तीसगढ़ में एनीमिया का बढ़ता खतरा: एक गंभीर चुनौती ? 

दुर्ग-निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए दुर्ग और निजामुद्दीन के बीच 8 फेरों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

  •  गाड़ी संख्या 08760 (दुर्ग-निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल): यह ट्रेन दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक, हर रविवार को चलेगी। यह सुबह 10:45 बजे दुर्ग से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
  •   गाड़ी संख्या 08761 (निजामुद्दीन-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल): यह ट्रेन निजामुद्दीन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक, हर सोमवार को चलेगी। यह दोपहर 12:30 बजे निजामुद्दीन से निकलकर अगले दिन दोपहर 3:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

यह ट्रेन 20 एलएचबी कोच के साथ चलेगी, जिससे अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा का मौका मिलेगा।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies