संदेश भारत रायपुर l दुर्गा पूजा और दिवाली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें इतवारी-शालीमार और दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनें शामिल हैं, जो यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाएंगी।
इतवारी-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 5 फेरों में चलाई जाएगी।
ये ट्रेनें गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर और खड़गपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।
इसे भी पढ़ें 👉 छत्तीसगढ़ में एनीमिया का बढ़ता खतरा: एक गंभीर चुनौती ?
दुर्ग-निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए दुर्ग और निजामुद्दीन के बीच 8 फेरों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
यह ट्रेन 20 एलएचबी कोच के साथ चलेगी, जिससे अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा का मौका मिलेगा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies