गृह मंत्रालय ने 27 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नत करने की अधिसूचना जारी की है। यह निर्णय संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 26 अगस्त 2025 को 2024 की चयन सूची को मंजूरी देने के बाद लिया गया है।
यह सूची 6 अगस्त 2025 को आयोजित चयन समिति की बैठक में तैयार की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (SPS) के 7 अधिकारियों को IPS कैडर में पदोन्नत करने का प्रस्ताव था। इन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ कैडर में खाली पड़े 7 पदों पर नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें 👉 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: लापरवाही से हुई बच्ची की मौत पर 2 लाख का मुआवजा
आईपीएस में पदोन्नत होने वाले अधिकारी
1 . पंकज चंद्रा (जन्म : 21 जून 1972)
2 . भावना पांडेय (जन्म : 11 नवम्बर 1974)
3 . विमल कुमार बाईस (जन्म : 1 जुलाई 1968)
4 . हरीश राठौर (जन्म : 6 जुलाई 1971)
5 . वेदव्रत सिरमौर (जन्म : 22 फरवरी 1972)
6 . राजश्री मिश्रा (जन्म : 19 जून 1970)
7 . श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा (जन्म : 8 जुलाई 1977)
इस पदोन्नति से अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है और राज्य पुलिस सेवा के अन्य अधिकारियों में भी उत्साह है। अब ये अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक और इससे ऊपर के पदों पर सेवा दे सकेंगे।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies